Connect with us

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित होकर वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 6 घायल

टिहरी। उत्तराखंड में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं देर रात जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़-कांडा-जाख मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि वाहन में सवार कुल 20 लोग थे।थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है। सभी लोग थत्यूड़ भद्रराज देवता मेले से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन वाहन संख्या यूके 16 सीए 0357 कांडा जाख गांव से दो किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया।

इस दर्दनाक हादसे में कांडा जाखगांव की प्रिया असवाल (26) पत्नी जगत सिंह असवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रीमा 18 वर्ष पुत्री रणदीप ग्राम मथौली, शिवानी 17 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह निवासी कांडा जाख, सुनील 15 वर्ष पुत्र रण दीप, मनीष 15 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह, पायल 16 वर्ष पुत्री प्रताप सिंह, जसपाल 24 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह निवासी कांडा जाख घायल हुए हैं। घायलों को 108 व निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड़ ले जाकर भर्ती कराया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंतनगर यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दिन हॉस्टल में फंदे से लटका मिला बीटेक का छात्र

More in उत्तराखण्ड

Trending News