Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सड़क दुर्घटना को लेकर एक बड़ी खबर टिहरी से सामने आ रही है यहां देर रात अनियंत्रित होकर एक कार खाई में जा गिरी ,एसडीआरएफ के पास सूचना पहुंची की वैगनआर कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई है, घटना टिहरी के टिप्परी रोड मेराव गांव के पास की है। जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी, द्वारा SDRF टीम को देर रात अवगत कराया गया कि टिप्परी रोड पर मेराव गांव में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सर्च एवम रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही आरक्षी अनूप रावत रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुये। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।उक्त गाड़ी वेग्नार थी जिसका गाड़ी नम्बर UK09 A 9329 है। कार सवार नजदीकी शादी समारोह से अपने घर की ओर वापस आ रहे थे। मेराव गांव के समीप गाड़ी पर नियन्त्रण नही रहा ,जो 400 मीटर गहरी खाई मे जाकर गिर गई।SDRF जवानों ने रात्रि के अंधेरे में ही गहरी खाई में उतर कर , घायल व्यक्ति ,दीपक पुत्र किशोरी लाल निवासी बोराडी टिहरी को र स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग पर ऊपर लाया गया व उचित इलाज हेतु 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कार सवार अन्य दो व्यक्तियों,1- तेजपाल सिंह पुत्र सोबन उम्र 36 निवासी उखड़ पट्टी खास टिहरी व 2- नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह उम्र 30 निवासी फलिंदा घन्साली टिहरी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, जिन्हें बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News