उत्तराखण्ड
अनियंत्रित होकर स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग गंभीर
गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी के समीप एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज दोसाद (27 साल) पुत्र राजेंद्र दोसाद निवासी ग्राम छानी, लेशाल, सोमेश्वर और सूरज बोरा (22 साल) पुत्र प्रकाश सिंह बोरा निवासी ग्राम गुरूड़ा, पोस्ट चनोदा, सोमेश्वर गत दिवस अपनी स्कूटी संख्या यूके 01 सी 9738 से हल्द्वानी से बागेश्वर जाने के लिए निकले। हाईवे पर सुयालबाड़ी के बीच खीनापानी रीवर व्यू रेस्टोरेंट के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी स्कूटी बोल्डर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ट्रैफिक वालंटियर अंकित सुयाल ने क्वारब चौकी इंचार्ज बीके आर्य को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी से कांस्टेबल गोपाल बिष्ट व हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार मौके पहुंचे। जिसके चलते बागेश्वर को जा रही एक 108 एंबूलेंस से दोनों घायलों को CHC सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को CHC गरमपानी रेफर कर दिया।
CHC गरमपानी में युवकों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के जवानों के अलावा अनूप सिंह जीना, गोविंद व महेश, बागेश्वर जा रही एंबुलेंस के फार्मासिस्ट जीतेन्द्र कुमार व चालक गोपाल नेगी मौजूद रहे।