कुमाऊँ
अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार हादसे में चार की मौत,गमगीन माहौल में हुआ पोस्ट मार्टम
हल्द्वानी। गत रात्रि यहां गौलापार के कुंवरपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार पास की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में चार युवकों की जान चली गई। मृतकों का आज गमगीन माहौल में पोस्ट मार्टम किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि स्विफ्ट डिजायर कार नंबर UK06.BA.2254 हल्द्वानी से कुंवरपुर चोरगलिया की तरफ जा रही थी, इस दौरान कार कुंवरपुर के निकट सरोवर रेस्टोरेंट के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार कृष्णा अस्पताल में चल रहा है। वही मृतकों के नाम अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा निवासी पीली कोठी हल्द्वानी उम्र 23 वर्ष, कार्तिक डोभाल पुत्र राजेंद्र सिंह डोभाल निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष, चित्रेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार गुप्ता निवासी बद्रीपुरा पांडे निवास हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष, प्रियांशु बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट निवासी बद्रीपुरा पांडे निवास हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही घायल में कमल पांडे पुत्र स्वर्गीय मुकुल पांडे निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी उम्र 26 वर्ष वर्तमान में कृष्णा अस्पताल में उपचाराधीन है, जो गंभीर रूप से घायल है।