उत्तराखण्ड
जी 20 जनभागीदारी के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में अभिभावक हुए जागरूक
ग्वालदम। केंद्रीय विद्यालय सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में जी 20 जनभागीदारी क्रियाकलापों के अंतर्गत अभिभावकों हेतु सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम सभागार में जी 20,राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं बुनियादी साक्षरता ज्ञान एवं संख्याज्ञान से सम्बंधित जागरूकता सेमिनार का आयोजन उल्लास और उत्साह के साथ किया गया I इसके अंतर्गत राकेश चन्द्र बबाड़ी, विक्रम सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डॉ. वेदप्रकाश गर्ग ने जी 20 तथा रूपेश ने बुनियादी साक्षरता ज्ञान एवं संख्याज्ञान संबंधित प्रस्तुति तकनीकी पूर्वक प्रदान की I सभी अभिभावक तीनों प्रस्तुतियों से आनंदित हुए I कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित सहायक सेनानायक सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम तथा अभिभावक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत के स्वागत द्वारा हुआ I
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अनीता बिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया Iकार्यक्रम के मध्य प्रवीन ने गीतगायन द्वारा शानदार प्रस्तुति दी I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित सहायक सेनानायक सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम ने छात्रों को अपने उद्बोधन में एकाग्रता,जिज्ञासु हेतु प्रेरित किया I कार्यक्रम से अभिभावक,शिक्षकवृन्द,छात्र लाभान्वित हुए I कार्यक्रम का संयोजन तथा गतिविधि की सम्पन्नता डॉ. वेदप्रकाश गर्ग द्वारा हुई I
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की I विनय त्यागी , जसबीर रोहिल्ला, देवाशीष, विजय सोलंकी, कुंवर सिंह ,श्रीमती अनीता देवी , श्रीमती रितु, देवेन्द्र फर्स्वान, चन्दन सिंह, गोवेर्धन प्रसाद,श्रीमती गीता की उपस्थिति महनीय रही I कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ I