Connect with us

उत्तराखण्ड

जनपद में निर्माणाधीन व प्रस्तावित वाहन पार्किंगों की जिलाधिकारी वन्दना ने की जांच

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना ने जनपद में निर्माणाधीन व प्रस्तावित वाहन पार्किंगों की समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन पार्किगों का निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहा है उन वाहन पार्किगों में कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि तय समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आम जनता की जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पार्किगों में अधिक से अधिक सुविधाओं को विकसित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन प्रस्तावित पार्किगों में भवनों आदि का ध्वस्तीकरण किया जाना है उनकी निविदा निकालते हुए कार्य प्रारम्भ किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तावित पार्किगों के डिजाईन, उनमें दी जाने वाली जन सुविधाओं आदि बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन पार्किंगों का आगणन शासन को भेजे जाने है उन्हें तत्काल भेजा जाए। बैठक में अपर जिलाधिकरी सी0एस0 मर्तोलिया सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News