उत्तराखण्ड
पुरोला जैसी घटना की आड़ में उत्तराखंड का माहौल खराब करने वालों को मिले कठोर सजा: वर्मा
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के निवर्तमान अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हमारी देवभूमि में पुरोला जैसी घटना की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व माहोल खराब करने पर तुले हैं। यमुना घाटी में महापंचायत बुला कर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने वाले उत्तराखंड राज्य के हितैषी नहीं हो सकते । उन्हें तो बस आग में धी डालकर उसकी तपिश का आनन्द लेने में ही सुकून मिलता है।
उन्होंने कहा कि आजकल तीर्थ यात्रा सीजन चल रहा है और व्यापारियों को उत्तेजित कर दुकानें बंद कराई जा रही हैं, जबकि व्यापार मंडल में सभी धर्मों व सभी समाज के लोग सम्मिलित हैं हमें ऐसी हरकत करने वालों को पहचानना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष यमुना घाटी कबूल सिंह पंवार से कहा कि यमुना घाटी का माहौल शांत कराकर हमें अपने रोजगार पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा। प्रदेश मंत्री उपेन्द्र असवाल से भी वार्ता कर उन्हें भी बडकोट, नौगांव,नैनबाग, वर्नीगाड इकाइयों पर नियंत्रण रखने को कहा गया है।