कुमाऊँ
संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी
दिनेशपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मामले का खुलासा फौजी की पत्नी की रूम पार्टनर ने किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर की रहने वाली 21 वर्षीय दिव्या की वही के रहने वाले युवक राजेश कुमार से तीन माह पूर्व लव मैरिज हुई थी।
राजेश पंजाब के अम्बाला में आर्मी में तैनात है। बताया जाता है कि शादी के बाद राजेश ने दिव्या के लिए हल्द्वानी के जगदम्बा नगर में किराए का मकान लिया था। जहाँ दिव्या के साथ उसकी एक महीला मित्र भी रूम पार्टनर थी। राजेश इन दिनों अम्बाला ड्यूटी में तैनात बताया जा रहा है। दिव्या की रूम पार्टनर ने बताया कि वह कल अपने घर शक्तिफार्म से हल्द्वानी रात 10 बजे लौटी थी।
कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी दिव्या ने दरवाजा नही खोला तो वह अपनी किसी रिश्तेदार के यहाँ चली गई। आज जब वह सुबह 6 बजे फिर कमरे में पहुची तो मकान का दरवाजा बंद देख जब उसने खिड़की से अंदर झाका तो उसके होश उड़ गए। दिव्या का शव दीवार पर लगे एक बड़े किले से लटक रहा था। इसकी जानकारी उसके मकान मालिक प्रेम जोशी को दी। प्रेम ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को सूचना दे मौके पर बुलाया। पुलिस ने दिव्या का शव नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।