उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर दिया धरना
संवाददाता शंकर फुलारा
भीमताल। भीमताल विधान सभा के अंतर्गत शिक्षकों की कमी को लेकर आक्रोशित ग्रामीण नौजवानों ने पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्री हरीश पनेरु एवं डिग्री कॉलेज पतलोट के संयुक्त सचिव कमल मेवाड़ी के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन मुख्य शिक्षा अधिकारी भीमताल में आयोजित किया गया।
जिसमें दूरस्थ एवं अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के कारण कई विधालय बंदी के कगार पर हैँ जिससे पहाड़ों पर इसका परिणाम गरीब जनता व उनके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है !रा •प्रा •वि •कालाआगर !रा •प्रा •वि• धूरा कालाआगर!रा •प्रा •वि •क्वैराला टांडा में शिक्षकों की कमी की माँग को लेकर छात्र संघ के सचिव कमल मेवाड़ी ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी लेकिन शिक्षा मंत्री के आदेश को ना मानकर मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं !जिसके विरोध में माँग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा!
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु जी ने कहा कि पूर्व में 29-12-2022,07जनवरी 2023 और 17जनवरी 2023 से इस विषय को शिक्षा विभाग को अवगत कराते आये हैं तब शिक्षा मंत्री जी ने एक माह में भीमताल विधानसभा के समस्त रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया था लेकिन दुर्भाग्य है कि ओखलकांडा ब्लॉक सहित पूरा विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था चौपट है !
क्षेत्र के विधायक एवं सांसद क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैँ ,वे लोग सत्ता के नशे में चूर होकर क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैँ !15 दिन के भीतर यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षा मंत्री,सांसद और विधायक सभी का घेराव करेंगे और क्षेत्र में उन्हें घुसने नहीं दिया जायेगा!
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभन सिंह चिलवाल, सभी विधालयों के अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह मेवाड़ी,हर सिंह मेवाड़ी और मुकुल सिंह ऐरी तथा यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी हरु मेवाड़ी,मदन मेवाड़ी अर्जुन चिलवाल ललित मेवाड़ी कमल मेवाड़ी मौजूद थे!