उत्तराखण्ड
पाटी छेत्र अंतर्गत नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले प्रधानाचार्य को किया गया गिरफ्तार
टनकपुर । दिनांक 30.09.22 को जनपद चंपावत के थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरसाड़ी की कक्षा 9 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में उनके विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त लीलांबर बिष्ट पुत्र भवानी दत्त,उम्र 50 वर्ष, निवासी गरसाडी, थाना पाटी, चम्पावत द्वारा स्कूल से घर को वापस आते समय उसके साथ छेड़खानी की गई। देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त के क्रम में थाना पाटी में FIR No- 11/22 अन्तर्गत धारा 354(क) IPC तथा पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सुष्मिता राणा के सुपुर्द की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना की आवश्यक जांच व बयानों के आधार पर अभियुक्त लीलांबर उपरोक्त को कल दिनांक 02.10.2022 को विद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुष्मिता राणा थाना पाटी,कानि0 रमेश नाथ गोस्वामी कानि0 रमेश राणा आदि रहे
रिपोर्ट – विनोद पाल