Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भाजपा सरकार में बेरोजगारी,महंगाई चरम पर :खेड़ा

हल्द्वानी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने युवाओं को दरकिनार कर दिया है।
पिछले साढ़े 4 वर्षों में कोई नया रोजगार नहीं दिया गया है। 5 साल में बेरोजगारी अत्यधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से शिक्षित युवाओं के रोजगार में 14.2% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि दूसरे पहाड़ी प्रदेशों के मुकाबले उत्तराखंड में पर्यटन की रफ्तार भी काफी धीमी हुई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई,रसोई गैस,पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छूने लगे हैं। खाद्य वस्तुओं के दाम भी अत्यधिक बढ़ा दिए गए हैं जिससे आम नागरिकों की कमर टूट गयी है।

आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री खेड़ा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से असफल हो गई है। उन्होंने कहा जिस सरकार में बार-बार मुख्यमंत्री बदलते रहे उसे अब जनता ने बदलने का मन बना लिया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना काल मे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया था, कोविड काल में वैक्सीन खपत पूरी न कर पाना, किसानों की मांग आज तक नहीं मानना इस सरकार की नाकामी रही है। उन्होंने कहा मुद्दे तो बहुत हैं कितने गिनाए जाय, उत्तराखंड में आज हजारों युवा बेरोजगार हैं, प्रदेश सरकार नौकरी देने में असफल हो रही है। युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। श्री खेड़ा ने कहा कि आने वाला वक्त अब कांग्रेस का है। इस बार जनता ने पूरा मन बना दिया है, वह निश्चित बदलाव लायेगी।

श्री खेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में अगली बार कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है उन्हें पता नहीं है। पत्रकारों के सवाल जवाब में खेड़ा ने कहा कि कांग्रेसी ही एक ऐसी पार्टी है, जो पूरा मंथन करने के बाद ही अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारती है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, उत्तराखंड पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी,श्रीमती जरिता लैतफलांग, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हेमन्त बगडवाल, एन बी गुणवंत, हुकुम सिंह कुंवर, हरीश मेहता एड गोविंद बिष्ट, गणेश उपाध्याय हेमवती नंदन दुर्गापाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News