Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक

हल्द्वानी शहर के मंगल पड़ाव के बरेली रोड पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें रोड पर एक ट्रक पलट गया जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या UK 04- CB 6777 नैनीताल रोड की ओर जा रहा था और मंगलपड़ाव में चालक अपना कंट्रोल खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पास में खड़ी UK04 S 8663 कार के ऊपर पलट गया। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गए।सूचना मिलने के बाद मंगल पड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की वजह से बाधित हुए ट्रैफिक को खुलाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर की वजह से काफी हादसे होते हैं। इसके अलावा डिवाइडर के बीच में कुछ जगह छोड़ी गई है और मोड़ के वजह से वाहन पलट जाते हैं। रात के वक्त ट्रैफिक कम होता है और इसलिए वाहन तेजगति से चलते हैं। इस तरफ प्रशासन को गौर करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें -  ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाये जाने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News