Connect with us

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो लोग घायल

जोशीमठ से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार
हादसा शुक्रवार रात जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम ने दो घायलों का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस क मदद से हायर सेंटर रेफर किया।

वाहन चालक की मौत, दो लोग घायल
हादसे में वाहन चालक रितेश चौहान पुत्र दिगंबर सिंह चौहान निवासी चाई गांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयदीप सिंह बिष्ट देवर खडोरा और विक्रम सिंह घायल हुए हैं। दोनों का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की इस वजह से गई जान, डॉक्टर भी नहीं बचा पाए

More in उत्तराखण्ड

Trending News