Connect with us

उत्तराखण्ड

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे नैनीताल

रिपोर्टर भुवन ठठोला

  • ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में प्रतिष्ठित ट्रेड्स कप राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता को ऋषि मारकंडे शाहबाद हरयाणा ने गोल से सी.ए.जी.को 1 के मुकाबले 4 गोल हराकर फाइनल जीत लिया है।
    नैनीताल में 98 वर्ष पुरानी ट्रेड्स कप राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता चली आ रही है। इसमें देशभर के नामचीन हॉकी खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचते हैं। देश की टॉप टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए हर वर्ष नैनीताल पहुंचती है। इस वर्ष देशभर की 41 टीमों की एंट्री में से 38 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमी समेत नैनीताल में हॉकी के पूर्व अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी पहुंचे। इस प्रतियोगिता में
    पंजाब के बटाला से दो वर्तमान भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार और दिलप्रीत सिंह भी खेलने पहुंचे। इसके अलावा जूनियर इंडिया हॉकी टीम के सदस्य जसप्रीत सिंह ने भी विजेता ऋषि मारकंडे शाहबाद के लिए खेला। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विजेताओं को इनाम बांटे। विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्य ने विशेष रूप से आमंत्रित पुराने अंपायर और रैफरी को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सांसद निधि से डी.एस.ए.को एक मैकेनिकल रोलर देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ में तापमान शून्य से भी नीचे, जम गई इंद्रधारा

More in उत्तराखण्ड

Trending News