Connect with us

उत्तराखण्ड

संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भट्ट

देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार 24 नवंबर गुरुवार को प्रातः 11:40 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके पश्चात पंतनगर विश्वविद्यालय के रतन सिंह ऑडिटोरियम में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

भट्ट 12:30 में पंतनगर में ही श्रीमती हेमवती माधवानंद जोशी सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। जिसके पश्चात अपराहन 3:10 पर आर्य समाज मंदिर रुद्रपुर पहुंचकर राम कथा आयोजन में प्रतिभाग करेंगे।

भट्ट के कार्यक्रम अनुसार अपराहन 3:50 पर गदरपुर रोड स्थित बालाजी मंदिर में स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे इसके पश्चात विभिन्न स्थानीय कार्यकर्ताओं के आवास के कार्यक्रम के पश्चात सायः 6:10 पर सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे और सायः 7:30 बजे मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के सदस्यों के साथ भेंटवार्ता करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

25 नवंबर शुक्रवार को श्री भट्ट काठगोदाम हैंड़ाखान मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे जिसके पश्चात काठगोदाम सर्किट हाउस में स्थानीय जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार की शाम 5:30 बजे गोरा पडावो स्थित बीएलएम अकैडमी में वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। जिसके पश्चात रात्रि विश्राम काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  SSP ने संदेश एवं दिवाली पर्व पर जनता से सुरक्षा को लेकर की यह अपील
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News