उत्तराखण्ड
तीन दिनों से धरने पर बैठे खनन व्यापारियों की मांग पूरी न होने पर यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने गटक लिया पेट्रोल, हालत में सुधार होने के बाद फिर संभाला मोर्चा
टनकपुर – एक जिला और एक खनन नीति व क्रेसर संचालकों से खनन सामग्री की उचित दर दिए जाने की मांग या फिर अवैध रूप से संचालित क्रेसरों को बंद किये जाने की मांग को लेकर लगातार 3 दिन से धरने पर बैठे यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने आवेश में आकर पिया पेट्रोल, हालत हुई गंभीर खनन व्यापारियों ने कराया अस्पताल में भर्ती उपचार के बाद मिली छुट्टी तो फिर बैठे धरने पर
बता दें टनकपुर की शारदा नदी से होनें वाला खनन अब आत्मघाती कदम में तब्दील हों गया है। मांगे पूरी न होनें से गुस्साए यूनियन अध्यक्ष नें आवेश में पेट्रोल पीकर आत्मघाती कदम उठा लिया है, हालत बिगड़ने पर अध्यक्ष को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार किये जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद उन्होंने खनन व्यापारियों के साथ मिलकर तहसील परिसर में फिर से धरना प्रदर्शन सुरु कर दिया
उल्लेखनीय है खनन निकासी 20 जनवरी से शुरू हुई है, लेकिन खनन व्यापारियों के हित प्रभावित होनें का आरोप लगाते हुए यूनियन नें खनन निकासी ठप्प कर आंदोलन का परचम लहरा दिया है। जहाँ सोमवार को 310 गाड़ियों को वन निगम द्वारा लॉक किये जाने के विरोध में खनन निकासी ठप्प रहीं, वहीं मंगलवार को क्रेशर संचालको के विरुद्ध यूनियन नें मोर्चा खोल कर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। बुधवार को तहसील परिसर में आंदोलन का अलख जगाया गया, लेकिन बताया जा रहा है मांगो का समाधान न होनें की दशा में यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें पेट्रोल गटक लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया गया । इससे यूनियन पदाधिकारीयों और वाहन स्वामियों में आक्रोश पनपने लगा है। यूनियन उपाध्यक्ष नसीब ने बताया सीम-चूका प्राइवेट पट्टों से 230 कुंटल तक ओवरलोड खनन सामग्री ढोई जा रही है वहीं दूसरी तरफ शारदा नदी खनन क्षेत्र से 125 कुंटल खनन सामग्री ढोने की अनुमति है अगर 1 कुंटल भी अधिक बजन हो जाता है तो हमारे वाहन लॉक कर दिए जाते है, वहीं क्रेसर स्वामियों द्वारा हमें खनन सामग्री का निर्धारित मूल्य नहीं दिया जा रहा है जिससे खनन व्यापारीयों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, मांगों को लेकर उन्होंने बताया एक जिला एक खनन नीति होनी चाहिए और अवैध रूप से चल रहे क्रेसरों को सीज़ किया जाना चाहिए और बताया लगातार तीन दिनों से हम लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं मांग पूरी नहीं होने पर यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर द्वारा आवेश में आकर पेट्रोल गटक लिया गया जिनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार किए जाने के बाद हालत में सुधार आया है जिसके बाद फिर से धरना सुरु कर दिया गया है, अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे से बड़ा कोई कदम उठाने के लिए हम बाध्य होंगे





























