Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अज्ञात डंफर चालक पर पत्थरों की चोरी का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन दिया

दन्या(अल्मोड़ा )। वन पंचायत कफलनी के सरपंच पति शिव दत्त पांडे ने उपजिलाधिकारी भनोली को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में वन पंचायत की भूमि से रात के अंधेरे में अज्ञात डंफर चालक द्वारा पत्थरों की चोरी का आरोप लगाया गया है। वन पंचायत सरपंच ने बताया की 16 अप्रेल लगभग नौ बजे रात को अवैध तरीके से रात को पत्थर छोरी करते हुए एक ट्रक दिखयी दिया । वन पंचायत क्षेत्र काफी पत्थरों वाली जगह है। उक्त डंफर चालक रात को इस क्षेत्र से रात में चोरी छुपे पत्थरों को भरने की आवाज सुनाई दी। यह क्षेत्र गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पड़ता है।

ग्रामीणों ने इस अज्ञात डंफर चालक को पकड़ने के लिए घटना स्थल की ओर जाने लगे तो अज्ञात वाहन चालक रात में बैटरी का उजाला देखकर भाग निकला। इस तरीके से वन भूमि से अज्ञात लोगों से पत्थर ले जाने वालों पर ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से अपील की गई की उक्त पत्थर चोरो को चिन्हित कर शीघ्रता से कार्यवाही की जाय। वन सरपंच सरस्वती देवी, शिवदत्त पांडे, किशन चंद्र, पूरन चंद्र, दीपा देवी, गीता देवी आदि।

संवादाता — खजान पाण्डेय

यह भी पढ़ें -  महिला से दुष्कर्म का आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News