Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अज्ञात वाहन ने युवती को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे को लेकर हर रोज खबर आती है, रामनगर क्षेत्र से सड़क हादसे को लेकर खबर आ रही है। काशीपुर-रामनगर मार्ग पर पीरुमदारा नेशनल हाईवे 309 पर बीते दिवस भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें पीरुमदारा बेनी बिहार निवासी कुमार मनीषा नेगी(20) पुत्री मनवर नेगी को सड़क पार करते समय साईं मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और घायल कर दिया। वहीं आज उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मनीषा पीरुमदारा बद्री बिहार से अपने घर की ओर पैदल आ रही थी। तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसमें छात्रा मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मनीषा को उपचार के लिए काशीपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।मौत की खबर से परिवार सहित पूरे पीरुमदारा में शोक की लहर छा गई है। वहीं पुलिस वाहन की तलाश में है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक

More in कुमाऊँ

Trending News