Connect with us

दिल्ली

परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंची UPSE की छात्रा तो नहीं मिला प्रवेश, माता हुई बेहोश, पिता रोते हुए बोले ‘हमारा एक साल हो गया बर्बाद’

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के एक अभ्यर्थी को देर से पहुंचने के चलते गुरुग्राम में उसके परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। जिससे उसके माता-पिता इतने परेशान हो गए वही छात्रा की मां वहीं बेहोश हो गई और पिता निराश हो कर रोने लगे।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में आकांक्षी की मां को बेहोशी की हालत में दिखाया गया है जबकि उसके पिता निराशा में रो रहे हैं। संकट के बीच, आकांक्षी को अपने पिता को सांत्वना देते हुए यह कहते हुए सुना जाता है, ‘पापा, कृपया पानी लीजिए और शांत हो जाइए। आप ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं? मैं अगले साल परीक्षा में बैठूंगी। यह कोई बड़ी बात नहीं है।”पिता का दुःख स्पष्ट है जब वह विलाप करते हुए कहते हैं, “एक साल गया बाबू हमारा (एक साल बर्बाद हो गया)।” जिस पर वह आश्वस्त होकर जवाब देती है कि वह अगले साल परीक्षा में बैठेगी और सफल होगी।इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को नियमों का पालन करना चाहिए, दूसरों ने टिप्पणी की कि यह दृश्य कितना हृदय विदारक था। यह घटना प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों और उनके परिवारों पर पड़ने वाले भारी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव की याद दिलाती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

More in दिल्ली

Trending News