कुमाऊँ
12वीं की परीक्षा में उत्कर्ष अग्रवाल को मिला चंपावत जिले में तीसरा स्थान
टनकपुर । सीबीएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टनकपुर के छात्र उत्कर्ष अग्रवाल ने 95.8% अंक प्राप्त करके टनकपुर छेत्र और जिले का किया नाम रोशन आपको बता दें उत्कर्ष अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत नर्सरी क्लास से टनकपुर के सेंट फ्रांसिस विद्यालय से की थी जिसमें उन्होंने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में 95.8% अंक के साथ स्कुल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही जिले में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए छेत्र और जिले का नाम रोशन किया।
सेंट फ्रांसिस विद्यालय के टॉपर रहे छात्र उत्कर्ष अग्रवाल को मैथमेटिक्स में 97, केमिस्ट्री में 97, कंप्यूटर में 97, फिजिक्स में 95, इंग्लिश में 93 अंक मिले छात्र उत्कर्ष अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल व्यवसाई हैं मां शेफाली अग्रवाल नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा में शिक्षिका है।
टॉपर उत्कर्ष अग्रवाल भविष्य में इंजिनियर बनना चाहते है वही टॉपर छात्र उत्कर्ष ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया वहीं छात्र उत्कर्ष अग्रवाल पूर्व में भी जेईई मेंस 2022 में उत्तराखंड परीक्षा में 97.13% अंक लाकर छेत्र का नाम रोशन कर चुके है वही उत्कर्ष अग्रवाल के पिता राजेश अग्रवाल और माता शेफाली अग्रवाल ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी का इज़हार करते हुए बेटे को मिठाई खिलाते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
















