Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राष्ट्रीय

उत्तराखंड: कुमाऊं के अनिल हरबोला ने संभाली भारतीय तटरक्षक क्षेत्र, उत्तर पश्चिम की कमान

हल्द्वानी। इंस्पेक्टर जनरल अनिल कुमार हरबोला आई जी ने 18 जून 2021 को गांधीनगर अहमदाबाद में भारतीय तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) की कमान संभाल ली है। श्री हरबोला फ्लैग ऑफिसर जनवरी-1989 में सेवा में शामिल हुए थे। उन्होंने भारतीय नौसेना अकादमी में अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया और बाद में नौसेना संचार (नेवल कम्युनिकेशन) में विशेषज्ञता हासिल की। उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard -ICG) में 16 सालों तक समुद्र में लगभग सभी प्रकार के जहाजों में अपनी सेवाएं दी हैं। गांधीनगर में कार्यभार संभालने से पहले वे कोलकाता में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के तटरक्षक कमांडर के रूप में कार्यरत थे।

कोलकाता में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के तटरक्षक कमांडर के रूप में कार्यरत थे। जब संग्राम, वरद, ताराबाई और होवरक्राफ्ट एच-182 (Sangram, Varad, Tarabai and Hovercraft H-182) जैसे उभयचर प्लेटफॉर्म तटरक्षक जहाज (थल और जल दोनों में गतिशील) को भारतीय तट रक्षक दल में शामिल किया गया था, तब उन्होंने अपनी कमान संभाली थी। 1998 में तटरक्षक जहाज ताराबाई की कमान संभालते हुए ऑफिसर हरबोला ने एक अपहृत जापानी व्यापारी जहाज ‘एलोंड्रा रेनबो’ (Alondra Rainbow) को अपहरणकर्ताओं से अरब सागर में करीब 750 किलोमीटर तक पीछा करते हुए छुड़वाया,इस शौर्य के लिये उन्हें राष्ट्रपति द्वारा तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति द्वारा ‘तटरक्षक पदक’ से सम्मानित: इंस्पेक्टर जनरल अनिल कुमार हरबोला
विदित हो कि इससे पहले अभूतपूर्व शौर्य के लिए उन्हें भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा ‘तटरक्षक पदक’ (Tatrakshak Medal’ -TM) से सम्मानित किया गया। तट पर उनकी महत्वपूर्ण नियुक्तियों में महाराष्ट्र (Maharashtra) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के लिए तट रक्षक कमांडर, पोर्ट ब्लेयर के सीजी क्षेत्र (अंडमान और निकोबार-A&N) में चीफ ऑफ स्टाफ, क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई में चीफ स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक और प्रशासन-Pers & Adm), तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में संचार और भर्ती के संयुक्त निदेशक और भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (Director General of Indian Coast Guard- DGICG) के तटरक्षक सलाहकार (Coast Guard Advisor -CGA) शामिल हैं।

बता दें कि श्री हरबोला भौतिकी में रजत पदक विजेता रहे हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University Nainital) नैनीताल से भौतिकी में रजत पदक विजेता के पश्चात उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के साथ मद्रास विश्वविद्यालय से सुरक्षा और सामरिक अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। अधिकारी हरबोला यूएस कोस्ट गार्ड के इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑफिसर्स स्कूल, यॉर्क टाउन, वर्जीनिया, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। वे डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च (डीआईपीआर), नई दिल्ली से प्रशिक्षित एक योग्य साक्षात्कार अधिकारी (आईओ) भी हैं। श्री हरबोला की सफल उपलब्धियों से कुमाऊं के लोग ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News