उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- यहां बड़ा सड़क हादसा टला, खाई में जाने से बची बस
अल्मोड़ा। यहां एक बस खाई में जाते जाते बच गई,जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस सड़क किनारे अटक गई, यात्रियों की सांसे फूल गई।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से रामनगर जा रही एक केएमओयू की बस पनुवाधोखन के पास सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने लगी। इस बीच बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान सभी यात्रियों को एक एक कर के बस से सकुशल बाहर निकाला गया। अगर बस का टायर थोड़ा और खाई की ओर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।भतरौंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि यह घटना गत दिवस की है। यह निजी बस रामनगर को जा रही थी। भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाधोखन के पास सड़क काफी संकरी होने के कारण सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के कारण बस का आगे का पहिया सड़क से नीचे निकल गया। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि उस समय बस में 20 यात्री सवार थे।