Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात!, CM Dhami ने दी 100 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

cm-dhami-approved-100-crores-schemes

उत्तराखंड (Uttarakhand) में विकास कार्यों को लेकर बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) ने 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को मंजूरी दी। इसमें दून, हरिद्वार और टिहरी समेत कई जिलों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और कारागार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

CM Dhami ने दी 100 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

सीएम धामी ने देहरादून के विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में मिट्ठीबेरी से परवल होते हुए चांदनी चौक तक और परवल से विज्ञान धाम झाजरा तक मार्ग का चौडीकरण के कार्य स्वीकृत किया गया है। इसके तहत मिट्ठीबेरी-परवल मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 12.3 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

देहरादून में मार्गों में सुधार

वहीं देहरादून कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में वसंत विहार सोसाइटी व अन्य आंतरिक मार्गों के सुधार के लिए 3.52 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री द्वारा जिला कारागार, हरिद्वार में तीन बैरकों के प्रथम तल पर नवीन बैरकों के निर्माण कार्य हेतु 4.91 करोड़ और महिला बैरक के लिए एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।

टिहरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए धनराशि

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आयुर्वेदिक और यूनानी सेवायें विभागीय टिहरी में संचालित दो आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के राजकीय भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें 2.89 करोड़ मोल्यासेरा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए और गियाल स्थित चिकित्सालय के लिए 2.5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।

पेयजल अपूर्ती के लिए 74 करोड़

मुख्यमंत्री द्वारा विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों के लिए उत्तराखण्ड पेयजल कार्यक्रम के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व मद में 7 करोड़ और पूंजीगत मद में 67 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।

More in Uncategorized

Trending News