Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

गढ़वाल

उत्तराखंड: स्कूटी सीखने के दौरान हुआ हादसा ,खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत एक घायल

राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब हादसों की खबर सामने ना आए और इस समय बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आ रही है यहां पर एक परिवार को अपने नाबालिक बच्चों को स्कूटी देना महंगा पड़ गया सीखने के दौरान हुए हादसे में स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दोनों सवार बालिका खाई में जा गिरी औऱ एक की मौत हो गई जबकि एक बालिका बुरी तरह से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर तिलडोभा गांव के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई है। जबकि एक गम्भीर रुप से घायल हो गयी है। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल बालिका को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को किलोंडी-नारायण गांव की अनीशा सजवाण (15) दीवान सिंह सजवाण और अनीशा सजवाण (16) बृज बिहारी सजवाण पिता की स्कूटी लेकर सीखने चले गये। इस दौरान तिलडोभा के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे स्कूटी में सवार दोनों बालिकाएं गंभीर रुप से घायल हो गई।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को देकर दोनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जहां 15 वर्षीय अनीशा को मृत घोषित कर दिया। जबकि 16 वर्षीय अनीशा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे 108 की मदद से हायर सेंटर भेज दिया है। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in गढ़वाल

Trending News