Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर

रूड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यलय के बाहर उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन के किसान अपनी मांगों को लेकर 21 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि मांगें पूरी ना होने तक वो धरना जारी रखेंगे।किसानों का कहना है कि जिला हरिद्वार किसानों का क्षेत्र है इसलिए यहां पर स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए क्योंकि किसानों के गन्ना भुगतान होने में एक से डेढ़ साल लग जाता है। बढेडी राजपूतान अंडरपास की मांग करते हुए कहा की लगभग 100 गांव को जोड़ता है। बढेडी राजपूतान अंडरपास बढेडी के सामने दिया जाए।किसानों का कहना है कि सोलानी नदी का पुल जिस पर लगभग डेढ़ साल से बड़े भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूलों के बच्चों के वाहनों को 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर काटकर स्कूलों तक जाना पड़ता है। इसलिए इस पुल का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार हमारी ये मांगे पूरी नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  PM Modi Uttarakhand Visit: राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी करेंगे सैन्य धाम का उद्घाटन

More in Uncategorized

Trending News