उत्तराखण्ड
उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा
हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति के सदस्य भुवन चंद्र जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी यह कहते फिर रहे हैं कि सीबीआई जांच की वही लोग मांग कर रहे हैं जो भर्ती परीक्षाएं नहीं होने देना चाहते हैं। मैं धामी जी से कहना चाह रहा हूं की अगर आप भ्रष्टाचारियों को संरक्षण नहीं दे रहे हैं तो आपको सीबीआई जांच कराने से गुरेज क्यों है, जबकि सीबीआई जांच में असली अपराधी पकड़ में आएंगे और युवाओं का विश्वास इन भर्ती परीक्षाओं में दोबारा से जागेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग का पुनर्गठन किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें पूर्व में रहे सभी लोग कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त है इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल खड़क सिंह बगड़वाल जी ने कहां की हमारी बहन बेटियां आज उत्तराखंड में सुरक्षित नहीं है अंकिता भंडारी हत्या के दोषियों का नारकोटिक्स जांच आज तक नहीं हो पा रही है और मुख्यमंत्री के द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसका मुकदमा चलाने की बात भी हवा में उड़ गई है।
इस अवसर पर सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति सदस्य भुवन चंद जोशी केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ,नैनीताल जिला संरक्षक प्रकाश जोशी, मदन सिंह मेर, राजेंद्र सिंह नेगी, केडी गुणवंत, बृजमोहन सिजवाली, केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल,केंद्रीय सचिव एनडी तिवारी, नैनीताल जिला कोषाध्यक्ष एनके पांडे, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी कमल पंत , प्रदेश युवा संगठन मंत्री उत्तम बिष्ट, सुरेश जोशी, यूएसएफ कुमाऊं प्रभारी देवेश आर्य, हर्ष तिवारी, भुवन चंद्र जोशी, बालम सिंह मनराल, पूरन सिंह, सूरज पांडे, एन सी तिवारी, पंकज बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे।