Uncategorized
उत्तराखंड- इन जिलों में भारी बारिश का जारी किया मौसम विभाग ने अलर्ट
उत्तराखंड में बीते दो हफ्तों से भारी बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तराखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिले में आज तेज बारिश होने की संभावना है।
अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल
आने वाले कुछ दिनों की बात करें तो प्रदेश में मौसम अगले तीन दिनों तक बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन प्रदेश में कई दौर की बारिश होने की संभावना है। जहां एक ओर देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।