उत्तराखण्ड
उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की मेहनत लायी रंग,परिवहन निगम मुख्यालय ने मांगी सभी डिपो से मृतक आश्रितों की सूची
देहरादून। परिवहन निगम मुख्यालय के द्वारा आज उत्तराखंड के सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधक को पत्र भेज उत्तराखंड के तमाम मृतक आश्रितों की सभी डिपो से सूची मांगने का आदेश जारी किया है। इस आदेश को सुनकर उत्तराखंड रोडवेज के तमाम मृतक आश्रितो के मन मे एक आस जगी है,कि आने वाले कुछ महीनों में हम सभी को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति भी जरूर मिलेगी।आपको बताते चले इसका सबसे बड़ा श्रेय उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन को जाता है।
संगठन की ओर से उत्तराखंड रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में समायोजित करने से संबंधित एक सूत्रीय मांग को विगत पाँच वर्षो से लगातार उत्तराखंड सरकार के समक्ष ज्ञापन और धरने के माध्यम से रखा जा रहा था। जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। पर्वत प्रेरणा न्यूज ने संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा और महामंत्री नमांशु से जब इस विषय पर बात की तो उनका कहना था,कि हम पिछले चार-पाँच वर्षो से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के समक्ष इस एक सूत्रीय मांग को कई बार ज्ञापन,धरना, विरोध प्रदर्शन रैली और मशाल जुलूस के माध्यम से रख चुके थे। लेकिन देर ही सही सरकार ने कम से कम हम रोडवेज मृतक आश्रितो की सुध तो ली है। हमारा संगठन उत्तराखंड रोडवेज के तमाम मृतक आश्रितों की सूची मांगे जाने के आदेश को जारी करने का सबसे बड़ा श्रेय उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास को देना चाहता है।