उत्तराखण्ड
मांग को लेकर उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रितों का धरना प्रर्दशन जारी
टनकपुर। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने आज फिर से उत्तराखंड सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के तहसील प्रांगण में चौथे दिन भी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सरकार के विरुद्ध आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी लगाकर धरना प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि संगठन की सरकार से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर स्थाई नियुक्ति विगत पाँच वर्षो से अभी तक नहीं दिए जाने से संबंधित अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शंखनाद 13 सितंबर 2022 से कर दिया था। लेकिन अभी तक संगठन के रोडवेज मृतक आश्रितों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। आश्वासन के नाम पर कुछ समय तक धरने को स्थगित करने के बाद संगठन ने 26 सितंबर 2022 से टनकपुर तहसील प्रांगण में एक बार फिर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी थी।
संगठन ने आज चौथे दिन धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध अपने गुस्से का इजहार किया। इसके साथ ही संगठन ने धरने के चौथे दिन डोनेशन अभियान भी चलाया है इस डोनेशन से जितनी भी धनराशि एकत्रित होगी,उस धनराशि से रोडवेज के मृतक आश्रितों का एक शिष्टमंडल टनकपुर से देहरादून जाएगा।क्योंकि संगठन के किसी भी मृतक आश्रित के पास देहरादून जाने के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं है संगठन के सभी मृतक आश्रितों की माली हालात बहुत ही खस्ताहाल हैं सभी मृतक आश्रित आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं,लेकिन इन ऐसी की हवा खाने वाले आला अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है।
संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने मीडिया कर्मियों को बताया सरकार केवल अपनों का भला कर रही है इस सरकार को उत्तराखंड के रोडवेज मृतक आश्रितों की कोई चिंता नहीं है, अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ, संगठन मंत्री अनिता देवी,प्रचार मंत्री नीलम सिंह,संगठन के दोनों मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी एवं सूरज भारद्वाज,संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी,रोडवेज मृतक आश्रित कोमल,मानसी विश्वकर्मा,रजत कुमार,रोहित चंद,सचिन आर्या,अंजू पाल,पुष्पा गुप्ता शामिल थे। संगठन को धरना स्थल पर आकर नगर पालिका के पूर्व सभासद राजेंद्र कुमार ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है ।साथ ही सरकार से यह भी आग्रह किया है रोडवेज के मृतक आश्रितों की इस जायज मांग को जल्द ही पूरा किया जाए। बताया गया कि शिष्टमंडल जल्दी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करने देहरादून जायेगा।