कुमाऊँ
उत्तराखंड अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे टनकपुर
टनकपुर । उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य अपने पांच दिवसीय कुमाऊं दौरे पर टनकपुर पहुचे इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं नें बनबसा जगबुड़ा पुल पर उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद समीर आर्या चम्पावत के लिए रवाना हुए । मीडिया से बात करते हुए पूर्व अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष मदन कुमार नें बताया बस्ती मिलन कार्यक्रम के तहत अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्या पांच दिवसीय कुमाऊं दौरे पर है। दौरे की शुरुआत उनके द्वारा हल्द्वानी से की गई जिसके बाद वह टनकपुर पहुचे।
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती मिलन कार्यक्रम का समापन कैंची धाम में किया जाएगा। अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य का स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राकेश कोली, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेश सकारी,पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहित गड़कोटी, राकेश साहू, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल