Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड एसटीएफ ने हैली सेवा के नाम पर ठगी करने वाली इन वेबसाइटों को किया बंद

उत्तराखंड में हेली सेवा के नाम पर यात्रियों से ठगी करने वाली 15 से अधिक वेबसाइटों को एसटीएफ ने ब्लाॅक कर दिया है। इन वेबसाइटों से लगातार ठगी की शिकायतें सामने आ रही थी। एसटीएफ ने लोगों को सलाह दी है कि वह बुकिंग करने से पहले इन वेबसाइटों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

दरअसल, उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लगातार यात्रियों से ठगी की शिकायतें आ रही हैं। इस तरह की कई शिकायतें अभी तक दर्ज हो चुकी है। चूंकि अभी चारधाम यात्रा चरम पर है।

इसलिए ठग असली साइटों से मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार कर लोगों से ठगी कर रहे हैं।लिहाजा एसटीएफ ने जांच के बाद 15 से अधिक ऐसे वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। जिनसे ठगी की शिकायत मिल चुकी है या ठगी की संभावना है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों को भी सलाह दी जाती है कि वह हेली सेवा बुकिंग से पहले जिसे वेबसाइट से बुकिंग कर रहे हैं, उसके बारे में जानकारी एकत्र कर लें। जिसे कि ठगी का शिकार न हो।


इन वेबसाइटों को किया ब्लॉक

– www.helicopterticketbooking.in

-radheheliservices.online

-kedarnathticketbooking.co.in

-heliyatrairtc.co.in

-kedarnathtravel.in

-instanthelibooking.in

-kedarnathticketbooking.in

-kedarnathheliticketbooking.in

-helicopterticketbooking.co.in

-indiavisittravels.in

-tourpackage.info

-heliticketbooking.online

-vaisnoheliservice.com

-helichardham.in

-irtcyatraheli.in

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की नई पहल, नारी निकेतन में रह रही महिलाओं का करा रहे फैमिली रियूनियन

More in उत्तराखण्ड

Trending News