Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड -यहाँ बादल फटा, भूस्खलन की चपेट में आया लेबर का कैंप ,10 को किया रेस्क्यू,9 की तलाश जारी

उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलाई बैंड क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भयावह घटना घटित हुई, जिसमें निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों का एक कैंप मलबे में दब गया। हादसे के वक्त कैंप में कुल 19 मजदूर मौजूद थे। सूचना मिलते ही SDRF की टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके पर रवाना हुई और दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल तक पहुंचकर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। राहत की बात यह रही कि अब तक 10 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, बाकी 9 श्रमिकों की तलाश निरंतर जारी है
लापता लोगों को खोजने के लिए SDRF, NDRF, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, NH बड़कोट और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।प्रशासन ने जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मार्ग पर यातायात को नियंत्रित कर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। आपातकालीन स्थिति में विभागीय संपर्क सूत्रों से ही जानकारी प्राप्त करें।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आरटीओ की कार्यवाही पर व्यापारियों का चढ़ा पारा,कार्यालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

More in Uncategorized

Trending News