उत्तराखण्ड
उत्तराखंड। स्पेशल टास्क फोर्स की कड़ी निगरानी में, कल होगी उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा…
संवाददाता शंकर फुलारा
उत्तराखंड। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल आयोजित होगी, राज्य के सभी 13 जिलों के 413 केंद्रों पर पकड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी, को ध्यान में रखते हुए डीजीपी उत्तराखंड ने कड़े निर्देश जारी किए हैं, अनुचित साधन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी, पुलिस भर्ती परीक्षा पर उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की भी कड़ी नजर है, स्पेशल टास्क फोर्स को टीम को खुफिया तौर पर सूचना एकत्रित करने और कड़ी कार्यवाही करने के लिए दश निर्देश जारी किए गए हैं, पुलिस भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ द्वारा अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, इसके अलावा उन सभी ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखनेवाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।