Uncategorized
Uttarakhand Weather : हल्द्वानी में बारिश का कहर, देवखड़ी नाले में बहने लगी कारें
प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में इस मानसून में आफत की बारिश हुई है। मंगलवार रात को हुई बारिश के कारण काठगोदाम क्षेत्र में देवनाला उफान पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि इसमें नाले के किनारे खड़ी कारें भी बहने लगी।
हल्द्वानी में देवखड़ी नाला अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। काठगोदाम क्षेत्र में हल्की सी बरसात के बाद ही देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया। जिसने आज सुबह भारी तांडव मचाया। इस दौरान पानी के तेज बहाव में कारें बहने लगी पुलिस -प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बहाव में नाले को पार करने का रिस्क ले रहे हैं।
पांच दिन पहले ही देवखड़ी नाले में बहा था युवक
पांच दिन पहले इसी नाले में एक युवक की बहकर मौत हो चुकी है। बावजूद इसके ये नाला जितनी बड़ी मुसीबत पुलिस और प्रशासन के लिए बना है उतनी ही ना समझी लोग इस नाले को पार करने में दिखा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण आप इस एक्सक्लुसिव वीडियो में देख सकते हैं जहां पुलिस के मना करने के बावजूद कार चालक किस तरह इस नाले को पार करने का प्रयास कर रहे हैं ।