Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरांचल उत्थान परिषद ने किया मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित

हल्द्वानी। हिमालय दिवस के पावन अवसर पर स्वरोजगार, स्वावलंबन एवं समृद्ध हिमालय की दिशा में अनुकरणीय प्रयासों को देखते हुए उत्तरांचल उत्थान परिषद ने मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव के सम्मान से सम्मानित किया।

पूर्वाह्न ११ बजे सेवा निकेतन, अलकनंदा एंक्लेव देहरादून में उत्तरांचल उत्थान परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष जयमल सिंह नेगी एवं डा. कला चन्द सैन ,निदेशक वाडिया हिमालयन भू- विज्ञान संस्थान देहरादून, एवं रामप्रकाश पेन्युली द्वारा यह उत्तराखण्ड गौरव सम्मान मनोज पाठक को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष जयमल् सिंह नेगी ने कहा कि मनोज पाठक द्वारा जिस तरह से सेवा कार्यों को चाहे वह शिक्षा क्षेत्र हो या चिकित्सा शिविरों , रक्तदान शिविरों, स्वावलंबन, रोज़गार, आत्मनिर्भर भारत को धरातल पर उतारने हेतु जिस लगन एवं मेहनत से उनके द्वारा कार्य किए गए वह अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं।

श्री पाठक जी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान मिलने पर लोकमणी सेवा दीप निकेतन हल्द्वानी, दोहनिया कोटाबाग, लाइब्रेरी तथा मुखानी में महिलाओं के समृद्धि एवं अन्य सहायता समूहों के ग्रुपों और इक्पर्णिका लाइब्रेरी के बच्चों ने खुसी का इज़हार करते हुए परस्पर मिठाई बाँटी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट तथा डोइवला विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी मनोज पाठक के किए हुए सामाजिक कार्यों पर सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ पांचवें दिन भी आंदोलन जारी, आमरण अनशन ने पकड़ा जोर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News