Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी का हवाई निरीक्षण, बोले– हर पीड़ित तक पहुंचेगी मदद


उत्तरकाशी ज़िले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को यमुनोत्री हाईवे और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने सिलाई बैंड, ओजारी और स्यानाचट्टी इलाकों का हवाई सर्वे कर नुकसान का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और हर ज़रूरतमंद को समय पर मदद मिले।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “सरकार इस मुश्किल समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। ज़रूरत है तो सिर्फ त्वरित कार्रवाई और ज़मीनी स्तर पर काम करने की।”

गौरतलब है कि बड़कोट के सिलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में मजदूरों का कैंप आ गया। राहत की बात यह रही कि 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 9 मजदूर बह गए। अब तक 2 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 7 मजदूर अब भी लापता हैं।

उधर, यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भी चट्टान गिरने से कुछ तीर्थयात्री जान गंवा बैठे। वहीं, जखोल, पांव और सुनकुड़ी गांवों में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। सड़कों के बहने और सेब की फसल के नष्ट होने से लोग दोहरी मार झेल रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी निरीक्षण दौरे पर मौजूद रहे। सीएम ने जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवज़ा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  श्री बद्रीनाथ धाम में हुड़दंग करने वाले 4 युवकों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News