कुमाऊँ
वैश्य महासभा ने किया गणपति मूर्ति स्थापना और विधिवत पूजन
हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आज प्रचीन श्री राम मंदिर प्रांगण रामलीला मोहल्ला हल्द्वानी में ढोल- नगाड़ों और नाच- गाने के साथ श्री गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना और विधिवत पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री गणपति पूजन महंत विवेक शर्मा द्वारा किया गया।
पूजन कार्यक्रम में वैश्य महासभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , महामंत्री विनीत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष भवानी शंकर नीरज , वैश्य महिला समिति अध्यक्ष सीमा देवल , महामंत्री खुशबू जायसवाल , कोषाध्यक्ष कुसुमलता केसरवानी , युवा वैश्य महासभा अध्यक्ष रजत माहेश्वरी , महामंत्री अतुल जायसवाल , बद्री प्रसाद गुप्ता , सुशील कुमार पप्पी , रामबाबू जायसवाल, किशन लाल गुप्ता , रामकिशोर अग्रवाल , उमेश गुप्ता , कपिल अग्रहरि , प्रिंस गुप्ता , यश गुप्ता , संदीप केसरवानी , अमित केसरवानी आदि भक्तगण उपस्थित रहे।