कुमाऊँ
वैश्य महासभा ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
हल्द्वानी। शुक्रवार को वैश्य महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की निर्मम हत्या और उनके साथ हुए जघन्य अमानवीय घटना से आहत होकर दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि देश में भय और शोभ का माहौल बनाने की इस अमानवीय घटना की वैश्य महासभा घोर निंदा करती है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर दंड दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में आशुतोष तिवारी, रोहन, जया,शोभा बिष्ट, शिवम, सागर, रवीश, अमन साहू, सौरभ कुमार, मनोज नैथानी, अरुण, आकाश सिंह, मुकुल,अभिषेक, गौरव, विकास साहू, सुजीत साहू, ललित बाल्मीकि, कपिल सिंह,अजीत पाल, प्रदीप कश्यप, सौम्या, रवि मौर्य, राजेंद्र सिंह, सुधाकर सिंह, गौतम समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।