Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र की धर्मशालाओ दुकानो व होटलों में किया गया सघंन चेकिंग अभियान व किये गए सत्यापन

रिपोर्ट – विनोद पाल

पूर्णागिरि – पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा माँ पूर्णागिरि मेला सकुशल संपन्न करवाये जाने हेतु पूर्णागिरि मार्ग में सघन चेकिंग अभियान चला कर नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।आदेश के अनुपालन माँ पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में आगमन करने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों व स्थानीय जन की सुरक्षा/ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अस्थाई थाना भैरव मंदिर पुलिस द्वारा पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में सघन गश्त व चेकिंग अभियान संचालित किया गया चेकिंग के दौरान आगमन् करने वाले समस्त श्रद्धालुओं /धर्मशाला/ होटल/ दुकान संचालकों को सुरक्षा, क़ानून व्यवस्था व निर्बाध यातायात के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व मेला परिसर में धर्मशाला/ होटल/ दुकानों का पुनः भौतिक सत्यापन भी किया गया। इस दौरान गश्त व चेकिंग थाना भैरव मंदिर द्वारा भैरव मंदिर क्षेत्र में विशद सत्यापन अभियान(verification drive) भी संचालित किया गया व माँ पूर्णगिरी क्षेत्र में विभिन्न धर्मशालाओं/ दुकानों / होटलों में कार्यरत बाहरी जनपदों व राज्यों से आये कुल 40 अपरिचित व्यक्तियों के सत्यापन भी किया गया व धर्मशाला / होटल / दुकानो का भौतिक निरीक्षण/ सत्यापन कर CCTV चैक किये गए व भौतिक निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आई त्रुटियों के संदर्भ में आवश्यक रूप से नियमनुसार आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  किशोरी ने 20 युवकों को बनाया HIV पॉजिटिव, ऐसे हुआ खुलासा

More in उत्तराखण्ड

Trending News