उत्तराखण्ड
वीरांगना क्लब ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज उत्सव
मुख्य अतिथि रहीं नीरजा बोरा, कार्यक्रम में हुईं रंगारंग प्रतियोगिताएं ।
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। ऑल इंडिया लीनेस वीरांगना क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को इन टाउन लॉन्ज रेस्टोरेंट में हरियाली तीज उत्सव पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नीरजा बोरा तथा विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल उपस्थित रहीं। अतिथियों ने लीनेस क्लब की सामाजिक गतिविधियों व महिला उत्थान में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर फन गेम्स, नृत्य प्रतियोगिता, पंक्चुअलिटी अवार्ड, ब्यूटीफुल लुक और ‘तीज क्वीन’ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया, वहीं सभी उपस्थित सदस्याओं को रिटर्न गिफ्ट भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में चंपा त्रिपाठी के साथ रूपम खन्ना, लीना शर्मा, हेमलता वर्मा, मंजू वार्ष्णेय, गरिमा काबरा, शशि सिंह, रश्मि गुप्ता, प्रीति तिवारी, रश्मि लोहनी, सुनीता उप्रेती, नीतू तिवारी सहित क्लब की कई सदस्याएं मौजूद रहीं।
अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने कहा, “हरियाली तीज महिलाओं के लिए विशेष पर्व है। शिव-पार्वती के पुनर्मिलन की स्मृति में मनाया जाने वाला यह उत्सव महिलाओं को आत्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ता है। वीरांगना क्लब की टीम ने आयोजन में भरपूर सहयोग दिया, मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।”
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास व सांस्कृतिक एकता के साथ हुआ।









