Connect with us

Uncategorized

बाजार में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान,भारी संख्या में संदिग्ध हिरासत में

कानून व्यवस्था को और चौक बंद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा पलटन बाजार व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।अभी दिन पलटन बाजार में एक जूते चप्पल की दुकान में खरीदारी करने पहुंची छात्रा के साथ दुकान में काम करने वाली युवक ने छेड़छाड़ की जिसके बाद तहरीर मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वहीं इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने वहां पर रोष व्यक्त किया लेकिन देहरादून डीएम और एसएसपी की बैठक के बाद माहौल शांत हुआ पुलिस ने माहौल बिगड़ने नहीं दिया।वहीं आज खुद एसएसपी अजय सिंह एसपी सिटी और अपनी टीम के साथ पलटन बाजार पहुंचे और पुलिस ने व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया।
एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों का कोई जाति धर्म नहीं होता है जो भी कानून को तोड़ेगा या अपराध करेगा उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की.देहरादून एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा पलटन बाजार में बाहरी राज्यो से आकर फड़, ठेली, दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगो के सत्यापन किए। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अब तक 50 संधिक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया जिनकी सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।एसएसपी ने पारी वर्ग से अनुरोध किया कि अभियान के दौरान पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें। पुलिस के कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

More in Uncategorized

Trending News