Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि में चम्पावत पुलिस ने चलाया सत्यापन

रिर्पोट – विनोद पाल

पूर्णागिरि। उत्तराखंड में बाहर से आकर निवास एवं कारोबार करने वाले बाहरी व्यक्तियों की पहचान के लिए चंपावत जनपद पुलिस के द्वारा इन दिनों चंपावत जिले में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पूर्णागिरि क्षेत्र में भी पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया हुआ है।

अभियान के बारे में भैरव मंदिर थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस के द्वारा नेपाल राष्ट्र के श्रमिकों के अलावा बिहार, यूपी व अन्य प्रदेशों के रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है साथ ही उन्होंने थाना भैरब मंदिर क्षेत्र के सभी भवन मालिकों व दुकान स्वामियों एवं होटल और धर्मशाला स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि अपने भवनों में रहने वाले बाहरी प्रदेश के लोगों की सूचना अपने नजदीकी थाने में दें।

उनका सत्यापन करवाएं तथा दुकान होटल धर्मशाला में काम करने वाले श्रमिकों का भी सत्यापन करवाएं पुलिस अब चेकिंग अभियान चला रही है वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में बाहरी क्षेत्र के लोगों के द्वारा थाने में जाकर अपना अपना सत्यापन करवाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्त सम्मान से आरती नैनवाल को किया गया पुरस्कृत।

More in उत्तराखण्ड

Trending News