Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

वीडियो-केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर लड़खड़ाया

केदारनाथ में लैंडिंग के वक्त एक हेलिकाप्टर लड़खड़ा गया। हेलिकॉप्टर की लगभग क्रैश लैंडिंग हुई है। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
ये घटना 31 मई की बताई जा रही है। केदारनाथ में एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर लैंड करते हुए बेहद तेजी से जमीन की ओर आता है। जमीन को छू कर वो बेहद तेजी के हवा में उछलता और लगभग 270 डिग्री के एंगल पर घूम जाता है। इसके बाद वो फिर से लैंड करता है। हालांकि ये घटना 31 मई की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही डीजीसीए ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। डीजीसीए ने कहा है कि बेहद तेज हवा में फ्लाई करते समय सतर्कता बरतें।आपको बता दें कि केदारनाथ धाम एक घाटी है और वहां दोपहर के बाद अक्सर मौसम खराब हो जाता है। वैली में तेज हवाएं चलने लगती हैं और ऐसे में हेलिकॉप्टर उड़ाना आसान नहीं होता।

यह भी पढ़ें -  विद्यालय सुरक्षा कार्ययोजना के तहत डायट गौचर में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News