उत्तराखण्ड
वीडियो-केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर लड़खड़ाया
केदारनाथ में लैंडिंग के वक्त एक हेलिकाप्टर लड़खड़ा गया। हेलिकॉप्टर की लगभग क्रैश लैंडिंग हुई है। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
ये घटना 31 मई की बताई जा रही है। केदारनाथ में एक प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर लैंड करते हुए बेहद तेजी से जमीन की ओर आता है। जमीन को छू कर वो बेहद तेजी के हवा में उछलता और लगभग 270 डिग्री के एंगल पर घूम जाता है। इसके बाद वो फिर से लैंड करता है। हालांकि ये घटना 31 मई की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही डीजीसीए ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। डीजीसीए ने कहा है कि बेहद तेज हवा में फ्लाई करते समय सतर्कता बरतें।आपको बता दें कि केदारनाथ धाम एक घाटी है और वहां दोपहर के बाद अक्सर मौसम खराब हो जाता है। वैली में तेज हवाएं चलने लगती हैं और ऐसे में हेलिकॉप्टर उड़ाना आसान नहीं होता।