Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

देहरादून। सहस्रधारा क्षेत्र में एक युवती के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वीडियो में युवकों द्वारा युवती के साथ बदसलूकी और मारपीट करते हुए दिखने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि रविवार को वायरल हुए वीडियो में तीन युवक एक युवती के साथ झगड़ा और मारपीट करते नजर आए। वीडियो की जांच के लिए राजपुर थाने के प्रभारी को तत्काल निर्देश दिए गए। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे स्कूटरों के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों की पहचान पौड़ी जिले के झपड़ी श्रीकोट निवासी प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत के रूप में हुई। तीनों को पकड़ लिया गया और पुलिस एक्ट के तहत उनका चालान किया गया। साथ ही, घटना में इस्तेमाल दोनों स्कूटरों को सीज कर दिया गया है।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यदि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज की जाती है, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोरी है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हो रही है

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नशा मुक्त भारत अभियान के तहत फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। टनकपुर ऑरेंज ने 3-2- से जीता मैच।

More in Uncategorized

Trending News