उत्तराखण्ड
पहलगाम हमले के बाद नैनीताल में बढ़ी सतर्कता, बम और डॉग स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब उत्तराखंड में भी सतर्कता का माहौल है। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल शहर तक सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया है। जिले में हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। खासकर भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक स्थल और बस-रेलवे स्टेशन पुलिस की विशेष निगरानी में हैं।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस की बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वॉड ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, नैनीताल शहर और कैंची धाम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और लोगों को आगाह किया गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस या 112 नंबर पर सूचना दें।
पुलिस का कहना है कि पहलगाम जैसी घटनाओं को देखते हुए कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जिले के हर कोने में गश्त बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में चेकिंग अभियान और तेज़ किया जाएगा।
















