Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार भीमताल में हुआ बैठक का आयोजन

भीमताल। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में भीमताल विकास भवन सभागार में आगामी वर्ष 2023-24 हेतु जिला योजना हेतु प्रस्तावित धनराशि 6498.14 लाख के सापेक्ष जनप्रतिनिधियो एव सदस्य जिला योजना समिति के साथ अपने-अपने क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित जनकल्याकारी योजनाओ के प्रस्तावो को उपलब्ध कराने के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा बैठक आयोजित हुई ।

बैठक में विभागवार अधिकारियो ने अपने-अपने विभाग के प्रस्तावित बजट, एवं जनपद में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला योजना समिति सदस्यो को दी।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने कहा की प्रस्ताव इस प्रकार बनायें जो आमजनमानस के विकास से जुडे हों। कहा गांव में पॉलीहाउस का निर्माण, कृषिकों को समय-समय पर टेªनिंग, डेयरी उद्योग को बढावा,पर्वतीय क्षेत्रों मे मत्स्य पालन को बढावा, पोल्ट्री फार्म का निर्माण आदि के प्रस्ताव पर बल दे जिनसे क्षेत्र की आम जनता को स्वरोजगार योजनाओ से जोड कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

इस अवसर विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, श्रीमती कमलेश कैड़ा, आशा रानी, जिला योजना समिति के सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 मुकेश सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई एनएस बिष्ट, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी, बीकेएस यादव, जल निगम अधिशासी अभियंता जीएस तोमर, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बेनी, एडीएसटीओ कमल मेहरा के साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्लीट को रवाना होने के लिए करना पड़ा इंतजार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News