Connect with us

उत्तराखण्ड

ग्रामीणों ने लगाया पेयजल पंपिंग योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज जांच करने की मांग

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखण्ड के अंतर्गत धूराफाट क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों ने यहां जिलाधिकारी के नाम संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर बयेडी़ पेयजल पंपिंग योजना में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।

पू्र्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेम सिंह ने बताया कि बयेडी़ पेयजल पंपिंग योजना के अंतर्गत जो 17 करोड़ 34 लाख रुपए का टेंडर भरा गया था, उसमें ठेकेदार द्वारा बयेड़ी में अभी तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जल निगम द्वारा 3 करोड़ 70 लाख रुपए की एमबी कर दी गई है जिसमें से 1 करोड़ 8 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है, और लंबे समय से किसी भी निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं की गई है, जिसको लेकर जनता में भारी आक्रोश है।

पू्र्व ज्येष्ठ प्रमुख यह भी बताया कि जब हमें मालूम चला कि रानीखेत ग्रामीण पंपिंग योजना के अंतर्गत बाकी गांवों में आधे से ज्यादा काम खत्म हो चुका है और हमारी ग्राम सभा में काम शुरू भी नहीं किया गया है, तो हमें आवाज उठानी पड़ी।

जेई का कहना है की 12 ट्रक पाइप उतारे गए है जबकि वित्तीय अनियमितता और अग्रिम भुगतान होने पर भी वहां सिर्फ 3 ट्रक सामान ही उतारा गया है। हमारी मांग है कि इस मामले की पूरी जांच हो और काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें -  वॉक पर निकली महिला के साथ अभद्रता,आरोपी गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News