Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

टेंडर प्रक्रिया में अड़ंगा लगाने के खिलाफ ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

रानीखेत । अल्मोडा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड में मेहरखोला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को ज्ञापन सौंपकर स्वीकृत सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में अड़ंगा लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। ग्रामीणों ने शहर के गांधी चौक पर जिला पंचायत सदस्य का पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया।

ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि क्षेत्र के मेहरखोला गांव तक मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सीसी रोड स्वीकृत हुई है। पहली बार में एकल निविदा आमंत्रित होने से निविदा निरस्त कर दी गई, और दूसरी बार कई लोगों ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया। उसके बावजूद निविदा प्रक्रिया नहीं खोली जा सकी। जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता धन सिंह रावत जबरदस्ती निविदा अपने पक्ष में कराना चाहते हैं। वह सभी नियमों को ताक पर रखकर विकास कार्यों में अवरोध पैदा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से मामले में उचित कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गांधी चौक पर पंचायत सदस्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

वहीं जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत ने कहा कि रोड मैंने स्वीकृत कराई है, हर हाल में रोड बनेगी, कुछ व्यक्तियों द्वारा गांव के लोगों को भड़का कर रोड का निर्माण रुकना चाहते हैं।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चंदन नेगी, ग्राम प्रधान मेहरखोला मंजू देवी, माधुरी देवी, भावना देवी, पार्वती देवी, देवकी देवी, विजय मेहरा, दर्शन सिंह, गोपाल सिंह, हरि सिंह, सुनील मेहरा, नैन सिंह, शिव सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  बनकोट में खूनी होली, मामूली विवाद पर छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या

बलवंत सिंह रावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News