कुमाऊँ
मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया खनन भंडारण का विरोध
टनकपुर। मनिहारगोठ के ग्राम वासियों ने समाज सेविका तुलसी ज्याल के नेतृत्व में बिष्ट सर्विस सेंटर के निकट नरेश चंद्र गुप्ता दयाल पेंट्स टनकपुर वालो के प्लॉट में विगत कई वर्षो से चल रहे खनिज भंडारण का चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया।
जिससे दोपहर 12:00 बजे तक खनिज भंडारण कर लाए गए डंपरो की बिष्ट सर्विस सेंटर से लेकर ओम धर्म कांटे तक लंबी कतार लग गई। पर्वत प्रेरणा न्यूज को श्रीमती तुलसी ने बताया कि हमने पिछले वर्ष भी टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफ्लटिया को इस अनावश्यक खनिज भंडारण के बारे में अवगत कराया था लेकिन उन्होंने राजस्व की टीम को भेज कर जांच करवाई जो केवल क्षणिक भर थी। लेकिन फिर से इन खनन कारोबारियों ने अनावश्यक खनन करना शुरू कर दिया है जिसकी कोई समय सीमा नहीं है रात को 2:00 बजे तक बेखौफ तरीके से खनन का भंडारण किया जा रहा है और फिर सुबह 4:00 बजते ही खनन भंडारण का कार्य शुरू हो जाता है। जिस कारण से हमारे ग्रामवासी ढंग से सो तक नहीं पा रहे हैं।
हमारे बच्चों की बोर्ड परीक्षा निकट है जिस कारण से बच्चों को अध्ययन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तुलसी जी ने कहा मेरे घर में तीन हार्ट पेशेंट है जिनको खनन भंडारण में लगे डंपर की आवाज से परेशानी होती है।आज मेने उपजिलाधिकारी हिमांशु कफ्लटिया को फिर से एक बार फोन करके इस गंभीर समस्या से अवगत भी करना चाहा लेकिन उन्होंने मेरा फोन रिसीव ही नहीं किया। मेने इससे संबंधित वीडियो उनको व्हाट्सएप पर भेज दी है।
दिन के 12:00 बज गए है।लेकिन अभी तक उपजिलाधिकारी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचे हैं। जिस कारणवश हम सभी ग्राम वासियों ने आज चक्का जाम करने का प्रण लिया है। जब तक इस विकराल समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हम ऐसे ही चक्का जाम करते रहेंगे। हमने इस गम्भीर समस्या से समस्त ग्राम वासियों के हस्ताक्षर करवाकर लिखित तौर पर प्रशासन को अवगत करा दिया है।
लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी चक्का जाम में बैठे ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा था। चक्का जाम में बैठी समाज सेविका तुलसी ज्याल के साथ सतीश ज्याल,दीपक बिष्ट,चंदन बिष्ट,सुधांशु नेगी,हर्षित बिष्ट,दीपक भंडारी, नीरज चिलकोटी,मुन्नी नेगी,लक्ष्मी बोहरा, कमला देवी,नेहा बिष्ट,प्रेमा पंत,आशा बिष्ट,कमला ज्याल,शीला मौनी,भावना बिष्ट आदि अनेकों ग्रामीण चक्का जाम में बैठे थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर