Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

खनन भंडारण के विरोध में मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने एसडीएम के आश्वासन पर खोला चक्काजाम

टनकपुर। मनिहारगोठ के ग्रामीण दूसरे दिन भी फिर से समाज सेविका तुलसी ज्याल के नेतृत्व में चक्काजाम पर अडिग रहे। बिष्ट सर्विस सेंटर के निकट नरेश चंद्र गुप्ता दयाल पेंट्स टनकपुर वालो के प्लॉट में विगत कई वर्षो से चल रहे खनिज भंडारण के विरोध में चक्का जाम किया गया। सुबह 11:30 बजे एस.डी. एम.हिमांशु कफ्लटिया के पहुंचने पर खनन कारोबारियों और ग्रामीणों के बीच आपसी समझौता होने पर दोनों पक्षों की तरफ से लिखित तौर पर एस.डी.एम.कार्यालय में देने की बात कही गई है। अब खनन भंडारण का कार्य सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक करने पर सहमति बनी है।

पहले खनन भंडारण के कार्य की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं थी, रात हो या दिन रात के 2:02 बजे तक खनन का कार्य किया जाता था। जिससे आसपास के सभी ग्रामवासीयो को परेशानी का सामना करना पड़ता था। एस.डी.एम. हिमांशु ने ग्रामीणों से और खनन कारोबारियों से कहा है। कि इस सहमति पत्र को एस.डी.एम.कार्यालय में लिखित में देने का कष्ट करें। सहमति पत्र के अनुसार अब खनन भंडारण का कार्य सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जाएगा एवं धूल से बचाव के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाएगा एस.डी.एम. हिमांशु ने ग्रामीणों को साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि अगर शाम 7:00 बजे के बाद खनन कारोबारियों के द्वारा कोई भी खनन भंडारण का कार्य किया जाता है। तो खनन भंडारण क्षेत्र के आसपास का कोई भी ग्रामीण मेरे को फोन करके अवगत करा सकता हैं।

पर्वत प्रेरणा न्यूज को चक्का जाम में बैठी समाज सेविका तुलसी ज्याल ने बताया हमें टनकपुर के एस.डी.एम. ने आश्वासन दिया है और हम सभी ग्रामीण एस.डी.एम. हिमांशु कफ्लटिया के आश्वासन का स्वागत करते हैं। समाज सेविका तुलसी ज्याल के साथ दीपक बिष्ट,चंदन बिष्ट,सुधांशु नेगी,हर्षित बिष्ट,दीपक भंडारी, नीरज चिलकोटी,मुन्नी नेगी,लक्ष्मी बोहरा, कमला देवी,नेहा बिष्ट,प्रेमा पंत,आशा बिष्ट,कमला ज्याल,शीला मौनी,भावना बिष्ट आदि अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News